Shayad Remix (By DJ Chetas) (From "Love Aaj Kal") 歌詞
Shayad Remix(By DJ Chetas) (By DJ Chetas) - Pritam/Arijit Singh/Dj Chetas
Lyrics by:Irshad Kamil
Composed by:Pritam
शायद कभी नाकेहे सकूँ में तुम को
कहे बिना समझ लो तुम शायद
शायद मेरे खयालों मैं तुम एक दिन
मिलो कहीं पे घूम शायद
जो तुम ना हो रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो रहेंगे हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुम से ज़्यादा तुम से कम नहीं
जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुम से ज़्यादा तुम से कम नहीं
जो तुम ना हो
जो तुम ना हो
जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुम से ज़्यादा तुम से कम नहीं
आंखों को ख़्वाब देना
खुद ही सवाल कर के खुद ही जवाफ देना
तेरी तरफ से
बिन कम करना
जाना कहीं हो चाहे हर बार ही गुजरना
तेरी तरफ से
ये कोशिश तो होंगी कम नहीं
ये कोशिश तो होंगी कम नहीं
ना चाहिए कुछ तुम से ज़्यादा तुम से कम नहीं
जो तुम ना हो रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुम से ज़्यादा तुम से कम नहीं
जो तुम ना हो जो तुम ना हो