收聽Junaid Asghar的Bol Do Na Zara歌詞歌曲

Bol Do Na Zara

Junaid Asghar2017年1月1日

Bol Do Na Zara 歌詞

Junaid Asghar - Bol Do Na Zara

इतनी मोहब्बत करो ना

मैं डूब ना जाऊं कहीं

वापस किनारे पे आन

मैं भूल ना जाऊं कहीं

देखा जबसे चेहरा तेरा

मैं तो हफ़्तों से सोया नहीं

बोल दो ना ज़रा

दिल में जो है छिपा

मैं किसी से कहूँगा नहीं

बोल दो ना ज़रा

दिल में जो है छिपा

मैं किसी से कहूँगा नहीं

मैं किसी से कहूँगा नहीं

मुझे नींद आती नहीं है अकेले

ख्वाबों में आया करो

नहीं चल सकूँगा तुम्हारे बिना मैं

मेरा तुम सहारा बनो

इक तुम्हें चाहने के अलावा

और कुछ हमसे होगा नहीं

बोल दो ना ज़रा

दिल में जो है छिपा

मैं किसी से कहूँगा नहीं

मैं किसी से कहूँगा नहीं

हमारी कमी तुमको महसूस होगी

भीगा देंगी जब बारिशें

मैं भर कर के लाया हूँ आँखों में अपनी

अधूरी सी कुछ ख्वाहिशें

रूह से चाहने वाले आशिक़

बातें जिस्मों की करते नहीं

बोल दो ना ज़रा

दिल में जो है छिपा

मैं किसी से कहूँगा नहीं

मैं किसी से कहूँगा नहीं

 

मैं किसी से कहूँगा नहीं

Bol Do Na Zara 的評論 (1)

Rasmi Rasmi
Rasmi Rasmi

♥️