收聽Badshah的Toxic歌詞歌曲

Toxic

Badshah, Payal Dev2020年5月26日

Toxic 歌詞

作曲 : Aditya Dev

作詞 : Badshah

जब तू नहीं था यहाँ तो ग़म नहीं था

आदत तेरी लगने तक सब कुछ सही था

आया तू ज़िन्दगी में बनके सितम सा

हाँ, एक सितम सा

इक तेरे प्यार ने ऐसे दिए जख़म

ना ही तो जी सके, ना ही मरे हैं हम

इक तेरे प्यार ने ऐसे दिए जख़म

ना ही तो जी सके, ना ही मरे हैं हम

इक तेरे प्यार ने...

जिस दिन पहली बार देखा तुझको, कोसूँ उस दिन को मैं

क्यूँ लड़ते हो? इसका जवाब दूँ किन-किनको मैं

आँखें चेहरे में धस गई हैं, कोई रौनक नहीं

लगता हूँ psycho, मिलता हूँ जिन-जिनको मैं

छोटी-छोटी बात पे लड़ने का मन करे

जिससे भी मिलूँ मैं झगड़ने का मन करे

रहती एक anxiety सी, २४ घंटे मरने का मन करे

क्यूँ है इतनी गंदगी ना तुझको पता, ना मुझको पता

कुछ तो बचा है क्या तेरे-मेरे बीच में, तू ये मुझको बता

(मुझको बता, मुझको बता, मुझको बता)

मैं तुझसे प्यार करना चाहता हूँ, पर और नहीं हो पा रहा

आँखें सूख गई हैं मेरी, और नहीं रो पा रहा

चाहता हूँ के आँसू आएँ, आने बंद हो गए हैं

तुझको जाते थे जो रस्ते, सारे बंद हो गए हैं

लड़ना भी मैं चाहता हूँ, खा के कहता हूँ क़सम

इस बहाने अपने में कुछ तो रहेगा कम-से-कम

तू ही मुझको गाली दे, मुझ पे चिल्लाएँ, मुझ पे चीखें

तू लड़ के घर से बाहर जाए, मैं आऊँ तेरे पीछे

Whatsapp पे मुझको और मेरी family को block कर

मुझे गंदी-गंदी बातें बोल, खुद को room में lock कर

मैं खड़काता रहूँ दरवाज़ा और तू खोले ना

मैं खोलने को बोलता रहूँ और तू कुछ बोले ना

तूने ये किया तो मैं ये कर लूँगा, हम चिल्लाएँ

दोनों को एक दूजे की फिर ग़लतियाँ हम गिनवाएँ

थक कर फिर रोते, रोते, रोते दोनों सो जाएँ

क्यूँ ना हम एक दूजे से फिर अनजाने हो जाएँ

छोटी-छोटी बातें अब अंदर से खाने लगी है

जान मेरी अब मेरे अंदर से जाने लगी है

दोनों में negativity हर दिन आने लगी है

पहले प्यार आया करता था, अब घिन आने लगी है

पहले प्यार आया करता था, अब घिन आने लगी है

पहले प्यार आया करता था, अब घिन आने लगी है

इक तेरे प्यार ने ऐसे दिए जख़म

ना ही तो जी सके, ना ही मरे हैं हम

इक तेरे प्यार ने ऐसे दिए जख़म

ना ही तो जी सके, ना ही मरे हैं हम

 

इक तेरे प्यार ने...