Hawaa Banke (From "Yeh Saali Aashiqui") 歌詞
Hitesh Modak、Armaan Malik - Hawaa Banke
作曲 : Hitesh Modak
作詞 : Tanveer Gazi
हवा बनके (हवा बनके) जो तू आए (जो तू आए)
तुझे ख़ुश्बू बना दूँगा (तुझेख़ुश्बूबना दूँगा)
तू कोईहो (तू कोई हो) जुबाँ जानम(जुबाँ जानम)
तुझे उर्दू बना दूँगा (तुझे उर्दू बना दूँगा)
मेरी उदासी का इलाज़ है ये मुस्कुराहटें तेरी
जले है मुझमें १०० दिए सुनी कभी जो आहटें तेरी
ये साहिलों की सुखी सी पिया मेहक उठे जो तू मिले
बुझी-बुझी सी आँख भी चमक उठे
जो तू मिले (जो तू मिले जो तू मिले)
हवा बनके (हवा बनके) जो तू आए (जो तू आए)
तुझे ख़ुश्बू बना दूँगा (तुझे ख़ुश्बू बना दूँगा)
तू कोई हो (तू कोई हो) जुबाँ जानम (जुबाँ जानम)
तुझे उर्दू बना दूँगा
ये मेरी धुप में साए तेरी जुल्फ़ों से आए
जो तेरा ध्यान मिले तो सुकूँ तन्हाई पाए
हो-हो-हो तेरी मर्ज़ी मेरी ये साँसें आए-जाए
तू दिल पे हाथ रखे तो ये धड़कन रुकसी जाए
पहले था धुँआ अब काज़ल हूँ तेरा
पल-पल है जूनून मैं पागल हूँ तेरा
हवा बनके (हवा बनके) जो तू आए (जो तू आए)
तुझे ख़ुश्बू बना दूँगा
तू कोई हो (तू कोई हो) जुबाँ जानम (जुबाँ जानम)
तुझे उर्दू बना दूँगा
दिल है वो दुनिया जिसपे तेरी ख़ुदाई है
धड़कन दुआओं जैसी तुझको सुनाई है
खामोश ख़्वाहिश है जो उसका सिला है तू
सेहरा में बारिश जैसे ऐसे मिला है तू
तूही वो लफ्ज़ है दिल पे है लिखा
पल-पल है जूनून, मैं पागल हूँ तेरा
हवा बनके (हवा बनके) जो तू आए (जो तू आए)
तुझे ख़ुश्बू बना दूँगा (बना दूँगा)
तू कोई हो (तू कोई हो) जुबाँ जानम (जुबाँ जानम)
तुझे उर्दू बना दूँगा