收聽Sunayana Sarkar的Parchhaayi (From "Mulan"/Soundtrack Version)歌詞歌曲

Parchhaayi (From "Mulan"/Soundtrack Version)

Sunayana Sarkar2020年9月4日

Parchhaayi (From "Mulan"/Soundtrack Version) 歌詞

Parchhaayi (From "Mulan"/Soundtrack Version) - Sunayana Sarkar

Lyrics by:David Zippel/Matthew Wilder

Composed by:David Zippel/Matthew Wilder

देखो तो

जो मैं दिखती हूँ क्या मैं हूँ वही

जाने ना यह कोई

चेहरे पे पहरे कई हैं मेरे दिल

छुपके भी

तुझसे कभी छुप ना सकूँगी मैं

सच कहूँगी ऐ मेरे दिल

है किसका चेहरा वो देखे है जो मुझको

ऐ परछाई बतला तो कौन हूँ मैं सच में

ये जहान संग दिल बढ़ा

चुप हो जा ऐ दिल

सच ना बताना

पर कभी आए जब सुबह

खिल जाना ऐ दिल

दुनिया को महकाना

है किसका चेहरा वो देखे है जो मुझको

ऐ परछाई पहचाने ना क्यों मुझको

क्यों रहूँ बन-बन के मैं बनावट की दुनिया में

ऐ परछाई बतला तो कौन हूँ मैं सच में

तू तोड़ के यह पिंजरा उड़ जा

इस जहान में जा बना तू अपनी जगह

क्यों ना कहूँ दिल की क्यों ना मैं सुनूँ दिल की

दुनिया की इन राहों पे चलूँ क्यों मैं

राहें बनाऊँ मैं अपना सच बताऊँ मैं

ऐ परछाई देखू तो कौन हूँ मैं सच में

 

ऐ परछाई देखू तो कौन हूँ मैं सच में