Listen to Khamoshiyan song with lyrics from Arijit Singh

Khamoshiyan

Arijit Singh13 Apr 2019

Khamoshiyan Lyrics

खामोशियाँ आवाज़ है

तुम सुनने तो आओ कभी

छूकर तुम्हें खिल जाएंगी

घर इनको बुलाओ कभी

बेकरार हैं बात करने को

कहने दो इनको ज़रा

खामोशियाँ

तेरी मेरी, खामोशियाँ

खामोशियाँ

लिपटी हुई, खामोशियाँ

क्या उस गली में कभी तेरा जाना हुआ

जहाँ से ज़माने को गुज़रे ज़माना हुआ

मेरा समय तो वहीं पे है ठहरा हुआ

बताऊँ तुम्हें क्या मेरे साथ क्या-क्या हुआ

म्म हम्म, खामोशियाँ एक साज़ हैं

तुम धुन कोई लाओ ज़रा

खामोशियां अलफ़ाज़ हैं

कभी आ गुनगुना ले ज़रा

बेकरार है बात करने को

कहने दो इनको ज़रा, हा आ

खामोशियाँ

तेरी मेरी, खामोशियाँ

खामोशियाँ

लिपटी हुई, खामोशियाँ

नदियां का पानी भी खामोश बहता यहां

खिली चांदनी में छिपी लाख खामोशियाँ

बारिश की बूंदों की होती कहाँ हैं जुबां

सुलगते दिलों में है खामोश उठता धुंआ

खामोशियाँ आकाश है

तुम उड़ने तो आओ ज़रा

खामोशियाँ एहसास है

तुम्हें महसूस होती है क्या?

बेकरार है बात करने को

कहने दो इनको ज़रा

खामोशियाँ

तेरी मेरी, खामोशियाँ

खामोशियाँ

लिपटी हुई, खामोशियाँ

खामोशियाँ

तेरी मेरी, खामोशियाँ

खामोशियाँ

 

लिपटी हुई, खामोशियाँ