Listen to Sooraj Dooba Hain song with lyrics from Arijit Singh

Sooraj Dooba Hain

Arijit Singh13 Apr 2019

Sooraj Dooba Hain Lyrics

मतलबी हो जा ज़रा मतलबी

दुनिया की सुनता है क्यों

ख़ुद की भी सुन ले कभी

मतलबी हो जा ज़रा मतलबी

दुनिया की सुनता है क्यों

ख़ुद की भी सुन ले कभी

कुछ बात ग़लत भी हो जाए

कुछ देर ये दिल भी खो जाए

बेफिक्र धड़कने इस तरह से चले

शोर गूंजे यहां से वहाँ

सूरज डूबा है यारों

दो घूँट नशे के मारो

रास्ते भुला दो सारे घरबार के

सूरज डूबा है यारों

दो घूँट नशे के मारो

ग़म तुम भुला दो सारे संसार के

Ask me for anything

I can give you everything

रास्ते भुला दो सारे घरबार के

Ask me for anything

I can give you everything

ग़म तुम भुला दो सारे संसार के

ओ ओ

अता पता रहे ना किसी का हमें

यही कहे ये पल ज़िन्दगी का हमें

अता पता रहे ना किसी का

यही कहे ये पल ज़िन्दगी का हमे

के ख़ुदग़र्ज़ सी ख्वाहिश लिए

बे-सांस भी हम तुम जियें

है गुलाबी गुलाबी समां

सूरज डूबा है यारों

दो घूँट नशे के मारो

रास्ते भुला दो सारे घरबार के

सूरज डूबा है यारों

दो घूँट नशे के मारो

ग़म तुम भुला दो सारे संसार के

मतलबी

हो जा ज़रा मतलबी

दुनिया की सुनता है क्यों

ख़ुद की भी सुन ले कभी

चले नहीं उड़े आसमान पे अभी

पता ना हो है जाना कहाँ पे अभी

चले नहीं उड़े आसमान पे

पता ना हो है जाना कहाँ पे

कि बे-मंज़िलें हो सब रास्ते

दुनिया से हो ज़रा फ़ासले

कुछ ख़ुद से भी हो दूरिया

सूरज डूबा है यारों

दो घूँट नशे के मारो

रास्ते भुला दो सारे घरबार के

सूरज डूबा है यारों

दो घूँट नशे के मारो

ग़म तुम भुला दो सारे संसार के

Ask me for anything

I can give you everything

ओ ओ

Ask me for anything

I can give you everything

 

ओ ओ

Popular Songs