เนื้อเพลง A Whole New World (From "Aladdin"|Soundtrack Version)
A Whole New World - Armaan Malik/Monali Thakur
Lyrics by:Tim Rice
Composed by:Alan Menken
आओ साथ मेरे
देखें सारे नज़ारे
छू लू सारे सितारे
मानो दिल की तुम कभी
आँखें खोलो ज़रा
देखो सारा ज़माना
ख़्वाबों का है खज़ाना
उड़ते चलो मेरी जान
नया जहाँ
तुम देखो अपनी निगाहों से
और अब तो जो भी हो यह जान लो
कि तुम ही हो मेरी जान
नया जहाँ
झिलमिल फ़िज़ा
यह कहकशाँ
लाखों अरमान जगे
अब यूँ लगे
तुम्हारे संग नए जहाँ में हूँ
तुम्हारे संग नए जहाँ में हूँ
एक खुमारी सी छायी
यह महकती हवाएँ
देखो रास्ता दिखाएँ
क्यों ना इस पल में खो जाएँ
नया जहाँ
देखो जान-ऐ-जहाँ
नज़ारे लाखों हैं हसीन
जी लो इस पल में रहकर
तारों का है खुमार अब बेशुमार
मैं जाना चाहूँ मुड़के न कभी
नया जहाँ
लम्हे जादू भरे
नए अनदेखे से पहलू
ग़ैर-मुमकिन सी हैरत
चाहत के जो मिले
तो यूँ लगे
तुम्हारे संग नए जहाँ में हूँ
नया जहाँ
नया जहाँ
जहाँ पे पल
जहाँ पे पल
हैं ख़ुशी के
वफ़ा में हो तुम और मैं
เกี่ยวกับเพลงนี้ :
ฟังเพลง A Whole New World (From "Aladdin"|Soundtrack Version) โดย Armaan Malik ด้วย JOOX Application. ผลงานจาก Armaan Malik, และ Monali Thakur, A Whole New World (From "Aladdin"|Soundtrack Version) เปิดตัวเมื่อวันที่ 24 พ.ค. 2019 ฟังเพลงได้ทุกที่ หรือรับชมมิวสิควิดีโอ คุณสามารถอ่านเนื้อเพลง A Whole New World (From "Aladdin"|Soundtrack Version) ได้ที่นี่เพื่อประสบการณ์การฟังเพลงที่ดีที่สุด ดาวน์โหลด JOOX Application และฟังเพลง A Whole New World (From "Aladdin"|Soundtrack Version) ออนไลน์ได้ทันที
Tags ที่เกี่ยวข้อง :
A Whole New World (From "Aladdin"|Soundtrack Version) (โดย Armaan Malik), A Whole New World (From "Aladdin"|Soundtrack Version), A Whole New World (From "Aladdin"|Soundtrack Version) มิวสิควีดีโอ, A Whole New World (From "Aladdin"|Soundtrack Version) เนื้อเพลง, Armaan Malik เพลง