Dengarkan lagu Tum Hi Ho nyanyian Arijit Singh dengan lirik

Tum Hi Ho

Arijit Singh13 Apr 2019

Lirik Tum Hi Ho

हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते

तेरे बिना क्या वजूद मेरा

हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते

तेरे बिना क्या वजूद मेरा

तुझसे जुदा गर हो जाएँगे

तो खुद से ही हो जाएंगे जुदा

 

क्योंकि तुम ही हो

अब तुम ही हो

ज़िन्दगी अब तुम ही हो

चैन भी, मेरा दर्द भी

मेरी आशिकी अब तुम ही हो

 

तेरा मेरा रिश्ता है कैसा

इक पल दूर गंवारा नहीं

तेरे लिए हर रोज़ हैं जीते

तुझको दिया मेरा वक़्त सभी

कोई लम्हा मेरा न हो तेरे बिना

हर सांस पे नाम तेरा

 

क्योंकि तुम ही हो

अब तुम ही हो

ज़िन्दगी अब तुम ही हो

चैन भी, मेरा दर्द भी

मेरी आशिकी अब तुम ही हो

 

तेरे लिए ही जिया मैं

खुद को जो यूँ दे दिया है

तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला

सारे ग़मों को दिल से निकाला

तेरे साथ मेरा है नसीब जुड़ा

तुझे पा के अधूरा ना रहा

 

क्योंकि तुम ही हो

अब तुम ही हो

ज़िन्दगी अब तुम ही हो

चैन भी, मेरा दर्द भी

मेरी आशिकी अब तुम ही हो

 

क्योंकि तुम ही हो

अब तुम ही हो

ज़िन्दगी अब तुम ही हो

चैन भी, मेरा दर्द भी

मेरी आशिकी अब तुम ही हो

 

 

Komen untuk Tum Hi Ho (1)

Anis Khan
Anis Khan

❤️ one of my fav song~