Dengarkan lagu Sanam Re nyanyian Arijit Singh dengan lirik

Sanam Re

Arijit Singh13 Apr 2019

Lirik Sanam Re

भीगी भीगी सड़कों पे मैं

तेरा इंतज़ार करूँ

धीरे-धीरे दिल की ज़मीं को

तेरे ही नाम करूँ

खुद को मैं यूँ खो दूँ

के फिर ना कभी पाऊँ

हौले-हौले ज़िन्दगी को

अब तेरे हवाले करूँ

सनम रे, सनम रे

तू मेरा सनम हुआ रे

सनम रे, सनम रे

तू मेरा सनम हुआ रे

करम रे, करम रे

तेरा मुझपे करम हुआ रे

सनम रे, सनम रे

तू मेरा सनम हुआ रे

तेरे करीब जो होने लगा हूँ तो

टूटे सारे भरम रे

सनम रे, सनम रे

तू मेरा सनम हुआ रे

सनम रे, सनम रे

तू मेरा सनम हुआ रे

बादलों की तरह ही तो

तूने मुझपे साया किया है

बारिशों की तरह ही तो

तूने खुशियों से भिगाया है

आँधियों की तरह ही तो

तूने होश को उड़ाया है

मेरा मुक़द्दर सँवारा है यूँ

नया सवेरा जो लाया है तू

तेरे संग ही बिताने हैं मुझको

मेरे सारे जनम रे

सनम रे, सनम रे

तू मेरा सनम हुआ रे

सनम रे, सनम रे

तू मेरा सनम हुआ रे

करम रे, करम रे

तेरा मुझपे करम हुआ रे

सनम रे, सनम रे

तू मेरा सनम हुआ रे

मेरे सनम रे मेरा हुआ रे

तेरा करम रे मुझपे हुआ ये

मेरे सनम रे मेरा हुआ रे

तेरा करम रे मुझपे हुआ ये

 

 

 

Komen untuk Sanam Re (1)

니사
니사

nice ❣