Lirik Tum Hi Ho
हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा
हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा
तुझसे जुदा गर हो जाएँगे
तो खुद से ही हो जाएंगे जुदा
क्योंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
तेरा मेरा रिश्ता है कैसा
इक पल दूर गंवारा नहीं
तेरे लिए हर रोज़ हैं जीते
तुझको दिया मेरा वक़्त सभी
कोई लम्हा मेरा न हो तेरे बिना
हर सांस पे नाम तेरा
क्योंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
तेरे लिए ही जिया मैं
खुद को जो यूँ दे दिया है
तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला
सारे ग़मों को दिल से निकाला
तेरे साथ मेरा है नसीब जुड़ा
तुझे पा के अधूरा ना रहा
क्योंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
Lagu terkait
Haare Haare Hum To Dil Se Haare (Unplugged Version)
Siddharth SlathiaAnaganaga Oka Uru (Female Version)
Shreya GhoshalDil Ne Yeh Kaha Hain Dil Se (From "Dhadkan")
Sonu NigamDil Ne Yeh Kaha Hain Dil Se (From "Dhadkan")
Sonu Nigam- Fadia Shaboroz
- Manish Sharma
Aksar Is Duniya Mein (From "Dhadkan") (Single Version)
Alka Yagnik- Karthik
liriknya ga ngerti